प्रदूषण बढ़ने के कारण दिल्ली में स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। स्कूल पाँच नवंबर तक बंद रहेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की। इससे कुछ देर पहले ही मेडिकल इमरजेंसी घोषित की गई थी। पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण ने भी पाँच नवंबर की सुबह तक निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है।