loader
आप विधायक अमानतुल्लाह खान

आप विधायक अमानतुल्लाह खान की रिहाई का आदेश, ईडी को डबल झटका

दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को रिहा करने का आदेश दिया। अदालत ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेने से भी इंकार कर दिया। अदालत ने अमानतुल्लाह खान की पत्नी मरियम सिद्दीकी को आरोप मुक्त कर दिया, क्योंकि उनके खिलाफ कोई केस नहीं बनता है। इस तरह ईडी को इस केस में डबल झटका लगा है। 

विशेष जज जितेंद्र सिंह ने कहा कि हालांकि अमानतुल्ला खान के खिलाफ आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त सबूत थे, लेकिन उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की कोई मंजूरी नहीं थी। जज ने कहा, "इसलिए, इस पर संज्ञान लेना अस्वीकार किया जाता है।"

ताजा ख़बरें

अदालत ने निर्देश दिया कि अमानतुल्ला खान को एक लाख रुपये के जमानत बांड और इतनी ही राशि की जमानत पर तुरंत न्यायिक हिरासत से रिहा किया जाए।

  • प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 29 अक्टूबर को 110 पेज की पहली अनुपूरक अभियोजन शिकायत (ईडी के आरोप पत्र के बराबर) दायर की थी, जिसमें दावा किया गया था कि अमानतुल्ला खान ने कथित तौर पर दिल्ली वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार के माध्यम से कमाए गए धन को सफेद किया था।  
आरोप पत्र में मरियम सिद्दीकी का भी नाम था, जिन्हें मामले में ईडी ने आरोपी के रूप में गिरफ्तार नहीं किया था। अदालत ने कहा कि मरियम के खिलाफ आगे बढ़ने के लिए कोई सबूत नहीं है और उन्हें आरोपमुक्त कर दिया गया।

अमानतुल्लाह खान के वकील रजत भारद्वाज ने कहा, “अदालत ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है क्योंकि उनके खिलाफ कोई मंजूरी नहीं थी, और अदालत ने उन्हें जमानत के साथ रिहा करने का निर्देश दिया है।” आरोपी नंबर सात मरियम सिद्दीकी के खिलाफ भी कोई सबूत नहीं है, इसलिए उनेके खिलाफ कोई समन जारी नहीं किया गया है।”

मनी लॉन्ड्रिंग मामला 2016 और 2021 के बीच खान के अध्यक्ष रहने के दौरान दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से संबंधित है। ईडी के अनुसार, खान ने अवैध रूप से बोर्ड में सदस्यों को नियुक्त किया, जिससे सरकारी खजाने को कथित नुकसान हुआ। एजेंसी ने यह भी आरोप लगाया कि खान के एजेंटों ने विभिन्न संपत्तियों में ₹36 करोड़ की हेराफेरी की।

दिल्ली से और खबरें

ईडी ने दो एफआईआर के आधार पर मामला दर्ज किया। सीबीआई की एक एफआईआर में वक्फ बोर्ड में नियुक्तियों में अनियमितता का आरोप लगाया गया है, जबकि दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की एक अन्य एफआईआर में खान द्वारा आय से अधिक संपत्ति जमा करने का आरोप लगाया गया है। 

इसी केस में अमानतुल्लाह के अलावा चार लोग, जीशान हैदर, दाउद नासिर, कौसर इमाम सिद्दीकी और जावेद इमाम सिद्दीकी भी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। अमानतुल्लाह खान को 2 सितंबर को ईडी द्वारा उनके ओखला आवास पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें