दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल के घर पर हंगामा हो गया। केजरीवाल द्वारा गुरुवार को बीजेपी पर 'ऑपरेशन लोटस' का आरोप लगाए जाने के बाद एलजी वीके सक्सेना ने जाँच के आदेश दे दिए और एसीबी के अधिकारी केजरीवाल के घर पर पहुँच गए।
केजरीवाल के घर के बाहर उस समय जबरदस्त ड्रामा हो गया जब बीजेपी के खिलाफ लगाए गए रिश्वतखोरी के आरोपों पर आप प्रमुख से पूछताछ करने गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को अंदर जाने से रोक दिया गया। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि एसीबी उसकी शिकायतों पर कार्रवाई करने के बजाए आम आदमी पार्टी के लोगों को परेशान कर रही है।