निर्भया के चारों दोषियों को अब 3 मार्च को सुबह छह बजे फाँसी होगी। कोर्ट ने यह ताज़ा डेथ वारंट जारी किया है। यह तीसरा डेथ वारंट है। इससे पहले दो बार उनकी फाँसी टल चुकी है। दया याचिका जैसे अपने क़ानूनी अधिकारों का इस्तेमाल करने के कारण पिछली बार तो फाँसी से कुछ घंटे पहले ही उनकी फाँसी की सज़ा टल गई थी।