पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद निशाने पर आए पूर्व बीजेपी नेता नवीन जिंदल की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं। धमकियां मिलने के बाद उनके परिवार ने दिल्ली शहर छोड़ दिया है।
नूपुर विवाद: पूर्व बीजेपी नेता नवीन जिंदल के परिवार ने दिल्ली शहर छोड़ा
- दिल्ली
- |
- |
- 11 Jun, 2022
बीते कई दिनों से नवीन जिंदल और नूपुर शर्मा को लगातार धमकियां मिल रही हैं। मुसलिम समुदाय दोनों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।

बता दें कि नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुसलिम समुदाय सड़कों पर है। भारत के कई विपक्षी राजनीतिक दलों ने भी इनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
इस मामले में इस्लामिक मुल्कों के जोरदार विरोध के बाद बीजेपी ने नवीन जिंदल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था जबकि नूपुर शर्मा को निलंबित किया गया था।