दिल्ली के कोविड केयर सेंटर में भर्ती एक नाबालिग मरीज़ से एक अन्य मरीज़ ने छेड़छाड़ की और एक अन्य ने उसका वीडियो बना लिया। दोनों आरोपी भी इसी सेंटर में भर्ती हैं। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। हालाँकि दोनों अभी कोरोना से संक्रमित हैं, जब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आएगी तो जेल भेजा जाएगा।