दिल्ली में बेहद शर्मनाक घटना घटी। 9 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया। हत्या कर दी गई। और फिर उन कथित हमलावरों ने ही जबरन उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस मामले में एक पुजारी और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। इस मामले में न्याय दिलाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में आसपास के लोगों ने प्रदर्शन किया। पुलिस के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी भी की गई।