दिल्ली के लाजपत नगर में कोरोना की स्क्रीनिंग के लिए अपनी बारी के इंतजार में खड़े प्रवासियों पर नगर निगम के एक कर्मचारी ने इन्फ़ेक्शन से बचाने वाले कैमिकल का छिड़काव कर दिया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने सफाई दी है कि यह ग़लती से हुआ क्योंकि कर्मचारी मशीन से पाइप पर लगने वाले प्रेशर को नहीं संभाल सका और इस वजह से पाइप ग़लत दिशा में मुड़ गया।
नगर निगम के अधिकारियों ने इसके लिए प्रवासियों से माफ़ी भी मांगी है। नगर निगम का कहना है कि स्टाफ़ के कर्मचारियों को भविष्य में काम के दौरान सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
लेकिन घटना के वीडियो को देखकर यह कहा जा सकता है कि कर्मचारी ने बेहद लापरवाही भरे ढंग से अपना काम किया। ये सभी प्रवासी सैकड़ों की संख्या में एक स्कूल के बाहर इकट्ठा हुए थे। इन लोगों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन में चढ़ना था, जिससे पहले इनकी स्क्रीनिंग होनी थी।
@karthickselvaa
— R BALAMUKUNDAN (@rbalamukundan) May 22, 2020
Shot this in Lajpat Nagar.
Migrants, waiting for a bus home, being sprayed with sanitisers by @OfficialSdmc workers.#coronavirus #MigrantWorkers pic.twitter.com/Lel3Of0l6F
अपनी राय बतायें