दिल्ली के लाजपत नगर में कोरोना की स्क्रीनिंग के लिए अपनी बारी के इंतजार में खड़े प्रवासियों पर नगर निगम के एक कर्मचारी ने इन्फ़ेक्शन से बचाने वाले कैमिकल का छिड़काव कर दिया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने सफाई दी है कि यह ग़लती से हुआ क्योंकि कर्मचारी मशीन से पाइप पर लगने वाले प्रेशर को नहीं संभाल सका और इस वजह से पाइप ग़लत दिशा में मुड़ गया।