दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक करने से जुड़ा बिल शुक्रवार को लोकसभा में रखा गया। कुछ दिन पहले हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस बिल के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। साल 2012 से पहले दिल्ली में एक ही नगर निगम था लेकिन 2012 में इन्हें तीन निगमों (उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी) में बांट दिया गया था