दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर इन दिनों आम आदमी पार्टी केंद्र की सरकार पर हमलावर है। आम आदमी पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित पार्टी के कई नेता मोदी सरकार पर निगम चुनाव को टालने का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच, खबर यह है कि केंद्र सरकार तीनों नगर निगमों के एकीकरण में जुटी हुई है।