दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव को लेकर बीजेपी ने हिंदू कार्ड चल दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि आम आदमी पार्टी ने कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को एमसीडी चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है।
MCD चुनाव: बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ चला ‘हिंदू कार्ड’
- दिल्ली
- |
- 12 Nov, 2022
बीजेपी के द्वारा राजेंद्र गौतम के खिलाफ मोर्चा खोलने की वजह से ही अरविंद केजरीवाल को उन्हें कैबिनेट मंत्री के पद से हटाना पड़ा था। अब बीजेपी ने उन पर फिर से हमला बोल दिया है। देखना होगा कि क्या बीजेपी के हिंदू कार्ड का एमसीडी के चुनाव में कोई असर होगा।

बताना होगा कि पिछले महीने दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कथित रूप से हिंदू समुदाय के हजारों लोगों का बौद्ध धर्म में धर्म परिवर्तन कराने की बात कही गई थी। इस दौरान 22 प्रतिज्ञाएं ली गई थीं।
हालांकि राजेंद्र पाल गौतम ने कहा था कि इस तरह की प्रतिज्ञाएं साल 1956 से लगातार ली जाती रही हैं और उन्होंने किसी भी धर्म का कोई अपमान नहीं किया है। बताना होगा कि साल 1956 में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने हजारों लोगों के साथ धर्म परिवर्तन कर बौद्ध धर्म अपनाया था।