दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव में आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव को कार्यकर्ताओं के द्वारा दौड़ा लिए जाने और हाथापाई करने का वीडियो सामने आया है। गुलाब सिंह यादव मटियाला विधानसभा सीट से विधायक हैं। सोमवार शाम को वह अपने इलाके की श्याम विहार कॉलोनी में एमसीडी चुनाव के लिए आयोजित एक चुनावी सभा में भाग लेने पहुंचे थे। तभी आम आदमी पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया।
एमसीडी चुनाव: आप विधायक को कार्यकर्ताओं ने दौड़ाया, हाथापाई
- दिल्ली
- |
- 22 Nov, 2022
विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की और हाथापाई के कई वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में आम आदमी पार्टी का एक कार्यकर्ता सुमित शौकीन कहता है कि उसने पिछली बार बैग भरकर नोट दिए थे, तब पार्टी ने उसे सम्मान दिया था। सुमित शौकीन को पिछली बार एमसीडी के चुनाव में छावला वार्ड से टिकट दिया गया था लेकिन इस बार उसका टिकट काट दिया गया था। बीते दिनों में आए कुछ स्टिंग और इस वीडियो के बाद आम आदमी पार्टी की ईमानदार राजनीति को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।

इस वीडियो के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। बताना होगा कि पिछले कई दिनों से बीजेपी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है और एक के बाद एक ताबड़तोड़ स्टिंग जारी किए हैं।
विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की और हाथापाई के कई वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में आम आदमी पार्टी का एक कार्यकर्ता सुमित शौकीन कहता है कि उसने पिछली बार बैग भरकर नोट दिए थे, तब पार्टी ने उसे सम्मान दिया था। सुमित शौकीन को पिछली बार एमसीडी के चुनाव में छावला वार्ड से टिकट दिया गया था।