दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव में आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव को कार्यकर्ताओं के द्वारा दौड़ा लिए जाने और हाथापाई करने का वीडियो सामने आया है। गुलाब सिंह यादव मटियाला विधानसभा सीट से विधायक हैं। सोमवार शाम को वह अपने इलाके की श्याम विहार कॉलोनी में एमसीडी चुनाव के लिए आयोजित एक चुनावी सभा में भाग लेने पहुंचे थे। तभी आम आदमी पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया।