दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के पांच वार्डों के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। पांच में चार वार्ड में उसने जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस को 1 वार्ड में जीत मिली है। दिल्ली के तीनों नगर निगमों में सत्ता में होने के बाद भी बीजेपी एक भी जगह नहीं जीत सकी।
MCD उपचुनाव: आप की आंधी, 4 वार्ड जीते, कांग्रेस को 1 सीट, बीजेपी 0
- दिल्ली
- |
- |
- 3 Mar, 2021
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के पांच वार्डों के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। पांच में चार वार्ड में उसने जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस को 1 वार्ड में जीत मिली है।

मुसलिम कांग्रेस की ओर!
आम आदमी पार्टी को वार्ड नंबर 32 एन, (रोहिणी-सी), वार्ड नंबर 02-ई (त्रिलोकपुरी), वार्ड नंबर 08-ई (कल्याणपुरी) और वार्ड नंबर 62 एन (शालीमार बाग उत्तर) में जीत मिली है जबकि कांग्रेस वार्ड नंबर 41-ई (चौहान बांगर) में बड़े मतों के अंतर से जीती है। चौहान बांगर मुसलिम बहुल इलाक़ा है और यहां से कांग्रेस का जीतना इस बात का संकेत है कि दिल्ली में मुसलिम मतदाता एक बार फिर कांग्रेस की ओर लौट रहे हैं।
जीत के बाद आप की विधायक आतिशी मार्लेना ने कहा कि अब यह तय हो चुका है कि अगले साल होने वाले नगर निगम चुनाव में आप को ही जीत मिलेगी।