दिल्ली के पटपड़गंज में स्थित नामी अस्पताल मैक्स सुपर स्पेशलिटी पर गंभीर आरोप लगा है। यमन के रहने वाले महफूद क़ासिम अली आमेर अल गरदी नाम के शख्स ने कहा है कि अस्पताल और लुबना एलिसेड नाम की दुभाषिया ने उसकी पत्नी और बच्चे के पासपोर्ट जमा कर लिए और इस वजह से वे लोग अपने देश वापस नहीं लौट सके।