दिल्ली आबकारी नीति मामले में दायर चार्जशीट में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया है। आज दायर पूरक आरोपपत्र में उनके नाम को शामिल किया गया है। इससे पहले दायर की गई चार्जशीट में उनका नाम नहीं था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सिसोदिया के साथ ही भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता के पूर्व ऑडिटर बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडे और अमनदीप ढल का भी नाम है।