बीजेपी और आम आदमी पार्टी के सियासी रण का मरकज़ बन चुकी दिल्ली में एक बार फिर बवाल हुआ है। दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि मंगलवार सुबह जब वे दिल्ली के कुछ इलाक़ों में बन रहे नए स्कूल भवनों के काम का जायजा लेने पहुंचे थे तो बीजेपी के नेताओं व गुंडों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और उनकी सरकारी गाड़ी को तोड़ दिया।
सिसोदिया बोले- बीजेपी नेताओं ने गाड़ी तोड़ी, स्कूल में तोड़फोड़ की
- दिल्ली
- |
- 29 Jun, 2021
बीजेपी और आम आदमी पार्टी के सियासी रण का मरकज़ बन चुकी दिल्ली में एक बार फिर बवाल हुआ है।

सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि जब वह रोहतास नगर में बन रहे एक स्कूल में पहुंचे तो बीजेपी के नेता स्कूल का गेट तोड़कर अंदर घुस गए और वहां मौजूद महिला शिक्षकों, इंजीनियर्स और मज़दूरों के साथ बदतमीज़ी की। उन्होंने पूछा है कि बीजेपी के नेताओं को स्कूल बनने, पढ़ने-लिखने से इतनी चिढ़ क्यों है? सिसोदिया इस दौरान बाबरपुर, करावल नगर और गोकलपुर भी पहुंचे।
सिसोदिया ने चार फ़ोटो जारी की हैं जिनमें कुछ लोग सिसोदिया गो बैक के होर्डिंग हाथ में लिए हुए हैं और उन्हें काले झंडे दिखा रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने इन लोगों को वहां से हटाया।