कांग्रेस के खिलाफ शनिवार को हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहारनपुर और अजमेर की रैलियों में कहा है कि पार्टी का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है और दस्तावेज के हर पन्ने से भारत को तोड़ने की कोशिशों की बू आती है। पीएम ने कहा कि घोषणापत्र में पार्टी के विचार स्वतंत्रता-पूर्व अवधि के दौरान मुस्लिम लीग के विचारों से मिलते जुलते हैं। इसका जवाब देते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा- PM मोदी हमेशा देश के असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का काम करते हैं। वे जनता का ध्यान 'पिछले 10 साल-अन्याय काल' की हकीकत से हटाना चाहते हैं। चीन को क्लीन चिट दे चुके हैं, जिससे देश कमजोर पड़ गया है। आज PM मोदी कहते हैं कि कांग्रेस मुस्लिम लीग की नीति अपनाती है। प्रधानमंत्री जी, इतिहास याद रखिए। जनसंघ के संस्थापक और हिंदू महासभा के अध्यक्ष रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंगाल, सिंध और नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर प्रॉविंस में मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन की सरकार चला रहे थे। PM मोदी हमेशा विभाजनकारी राजनीति अपनाते हैं, फ़िजूल की बातें करके झूठ बोलते हैं।