सीबीआई के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को दिल्ली सरकार की विवादास्पद नई शराब नीति के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी। ईडी की चार्जशीट में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहीं नाम नहीं है। सीबीआई ने शुक्रवार को इसी मामले में जो चार्जशीट पेश की थी, उसमें भी सिसोदिया का नाम नहीं था। हालांकि सीबीआई ने जब एफआईआर दर्ज की थी, तब उसमें सिसोदिया का नाम था। इस घटनाक्रम के बाद सिसोदिया ने खुद को ईमानदार घोषित कर दिया है और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने बीजेपी से माफी मांगने को कहा है।
शराब स्कैमः दोनों चार्जशीट में सिसोदिया का नाम क्यों नहीं?
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली में विवादास्पद शराब नीति में सीबीआई, ईडी और दिल्ली पुलिस ने जोर-शोर से जांच की। बीजेपी ने आए दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सनसनीखेज आरोप लगाए। दोनों केंद्रीय जांच एजेंसियों ईडी और सीबीआई की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम तक नहीं है। आखिर क्योंः
