दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आप नेताओं के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने इसके लिए पत्र लिखा है। जिन नेताओं को चेतावनी दी गई है उनमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के मंत्री भी शामिल हैं। एलजी की यह चेतावनी उस मामले में आई है जिसमें उन पर गरीबों के लिए दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी को रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था।
मुफ्त बिजली रोकने के आरोपों पर आप नेताओं पर केस करेंगे एलजी?
- दिल्ली
- |
- 17 Apr, 2023
दिल्ली में मुफ़्त बिजली वाली फाइल को लेकर आम आदमी पार्टी ने जो आरोप लगाए थे उसको लेकर अब एलजी ने आप नेताओं को चेतावनी दी है।

दिल्ली सरकार ने 14 अप्रैल को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में क़रीब 46 लाख लोगों की बिजली सब्सिडी शुक्रवार से खत्म हो जाएगी। इसने आरोप लगाया था कि ऐसा इसलिए होगा क्योंकि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने तब तक उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने की फाइल को मंजूरी नहीं दी थी।