दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आप नेताओं के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने इसके लिए पत्र लिखा है। जिन नेताओं को चेतावनी दी गई है उनमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के मंत्री भी शामिल हैं। एलजी की यह चेतावनी उस मामले में आई है जिसमें उन पर गरीबों के लिए दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी को रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था।