लाइव लॉ के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को बुधवार को कोई अंतरिम राहत नहीं मिली। क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी और ईडी रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका के साथ-साथ अंतरिम राहत याचिका पर भी नोटिस जारी किया है। मामले की सुनवाई 03 अप्रैल को होगी। दूसरी तरफ एक स्थानीय अदालत गुरुवार को केजरीवाल के खिलाफ उस याचिका पर सुनवाई करेगी, जिसमें उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की गई।
हाईकोर्ट से केजरीवाल को कोई राहत नहीं, 3 अप्रैल को फिर सुनवाई
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल को बुधवार को कोई राहत नहीं मिली। इससे पहले बुधवार 27 मार्च को जैसे ही दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई, ईडी ने याचिका का जवाब देने के लिए समय मांगा। इस पर केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कड़ा ऐतराज जताते हुए आरोप लगाया कि यह सुनवाई में देरी की रणनीति है।
