आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को यह साफ नहीं किया कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शुक्रवार 2 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगे या नहीं। झारखंड के घटनाक्रम ने आप नेताओं की चिन्ता बढ़ा दी है। ईडी ने केजरीवाल को पांचवां समन भेजा है। इससे पहले चार समन पर केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। चौथा समन आने पर उन्होंने कहा था कि ईडी के सभी समन अवैध हैं। एक निर्वाचित प्रतिनिधि को इस तरह नहीं बुलाया जा सकता। ईडी ने उस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। पांचवा समन भेज दिया। लेकिन अब माहौल बदला हुआ है। ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड के स्कैम से जुड़े मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जल बोर्ड के चेयरपर्सन केजरीवाल ही हैं। इस बीच भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि अगला नंबर केजरीवाल का ही है।