प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम गुरुवार शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। रात नौ बजे के करीब उसने पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। ईडी की टीम ने केजरीवाल के आवास पर उनके कर्मचारियों को सूचित किया कि उनके पास विवादित दिल्ली शराब नीति (अब रद्द हो चुकी) मामले में उनके खिलाफ सर्च वारंट है।
यह घटनाक्रम दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा शराब नीति घोटाला मामले में ईडी द्वारा जारी समन के संबंध में केजरीवाल को गिरफ्तारी से किसी भी राहत से इनकार करने के कुछ घंटों बाद आया। ईडी के एक दर्जन अधिकारी करीब तीन घंटे तक केजरीवाल के आवास में रहे। नौ समन के बावजूद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से जब केजरीवाल को राहत नहीं मिली तो ईडी ने रात को ही कार्रवाई कर दी
केजरीवाल गिरफ्तार, फोन जब्त, ED दफ्तर ले जाया गया, सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
- दिल्ली
- |
- 22 Mar, 2024
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को 21 मार्च की रात को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने रात में ही सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था कि ईडी की गिरफ्तारी से बचाया जाए। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार सुबह आने को कहा। दिन में उन्हें हाईकोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली थी। केजरीवाल और उनके परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल ईडी अफसरों ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। सीएम के घर के चारों तरफ धारा 144 लगा दी गई है। दिल्ली में आप कार्यकर्ता गुरुवार रात को ही प्रदर्शन कर रहे हैं, पुलिस उन्हें हिरासत में ले रही है।
