कंझावला में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाली अंजलि के घर सोमवार को चोरी हुई है। इसका आरोप उसकी दोस्त निधि पर लगा है। बता दें कि 1 जनवरी को तड़के जब अंजलि कार दुर्घटना का शिकार हुई थी तो निधि उसके साथ स्कूटी की पिछली सीट पर बैठी थी।
कंझावला मामला: अंजलि के घर हुई चोरी, निधि पर लगा आरोप
- दिल्ली
- |
- 10 Jan, 2023
अंजलि के परिजनों ने बताया कि उनके पड़ोसियों के घरों के दरवाजों के बाहर से कुंडी लगा दी गई थी और हो सकता है कि निधि उनके घर में कुछ रखवाना चाहती हो। क्या इसके पीछे निधि का हाथ हो सकता है?

हादसे में कार से स्कूटी की टक्कर होने के बाद अभियुक्तों ने अंजलि को 10 से 12 किलोमीटर तक घसीटा था और इसमें उसकी जान चली गई थी। अजंलि की उम्र 20 साल थी।
अंजलि के परिजनों ने दावा किया है कि चोरों ने करन विहार में स्थित उनके घर का ताला तोड़ा और एलसीडी टीवी सहित कुछ सामान चुरा लिया। उन्होंने इसका आरोप निधि पर लगाया है। अंजलि अपने परिवार के साथ इसी घर में रहती थी। हादसे के बाद से निधि के परिजन अपने रिश्तेदार के घर में रह रहे हैं।