कंझावला में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाली अंजलि के घर सोमवार को चोरी हुई है। इसका आरोप उसकी दोस्त निधि पर लगा है। बता दें कि 1 जनवरी को तड़के जब अंजलि कार दुर्घटना का शिकार हुई थी तो निधि उसके साथ स्कूटी की पिछली सीट पर बैठी थी।
हादसे में कार से स्कूटी की टक्कर होने के बाद अभियुक्तों ने अंजलि को 10 से 12 किलोमीटर तक घसीटा था और इसमें उसकी जान चली गई थी। अजंलि की उम्र 20 साल थी।
अंजलि के परिजनों ने दावा किया है कि चोरों ने करन विहार में स्थित उनके घर का ताला तोड़ा और एलसीडी टीवी सहित कुछ सामान चुरा लिया। उन्होंने इसका आरोप निधि पर लगाया है। अंजलि अपने परिवार के साथ इसी घर में रहती थी। हादसे के बाद से निधि के परिजन अपने रिश्तेदार के घर में रह रहे हैं।
अंजलि की बहन ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया, “हमारे पड़ोसियों ने सुबह 7.30 हमें चोरी की घटना के बारे में बताया। जब हम यहां पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला। दो महीने पहले ही टीवी खरीदा था, वह भी चोरी हो गया।” उन्होंने बताया कि चोरों ने बेड की छानबीन की है, आधा सामान गायब है। उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसियों के घरों के दरवाजों के बाहर से कुंडी लगा दी गई थी और हो सकता है कि निधि उनके घर में कुछ रखवाना चाहती हो।
अंजलि के परिवार के सदस्यों ने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पिछले 8 दिन से पुलिस हमारे घर के बाहर तैनात थी लेकिन कल कोई भी नहीं था। पुलिस ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है। निधि के परिजनों ने कहा है कि उनके घर के बाहर हमेशा पुलिस तैनात रहनी चाहिए।
ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार हो चुकी है निधि
निधि के बारे में जानकारी सामने आई थी कि उसे दिसंबर, 2020 में आगरा में ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है और इस मामले में वह जमानत पर है। निधि को तेलंगाना से गांजा लाते वक्त आगरा रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया था और वह जेल में रही थी। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस मामले में दो अन्य लोगों समीर और रवि को भी गिरफ्तार किया गया था।
इधर, अंजलि की मौत के मामले में पुलिस लगातार निधि से पूछताछ कर रही है क्योंकि इस मामले में निधि ही एक चश्मदीद गवाह है और वही पुलिस को अहम सुबूत दे सकती है।
निधि ने कुछ दिन पहले मीडिया से बातचीत में कहा था कि घटना वाले दिन अंजलि नशे में थी और उसने जिद की कि वह स्कूटी चलाएगी। निधि ने कहा था कि कार से टक्कर होने के बाद वह इसके नीचे आ गई थी और कार उसे घसीटते हुए अपने साथ ले गई थी। निधि ने बताया था कि वह इस घटना से बुरी तरह डर गई थी और अपने घर आ गई थी, उसने किसी को इस बारे में जानकारी नहीं दी थी।
लेकिन अंजलि के मामा ने कहा है कि अंजलि शराब नहीं पीती थी और निधि झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि अगर अंजलि ने उस रात शराब पी होती तो निधि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका जिक्र होना चाहिए था और इसका मतलब साफ है कि निधि झूठ बोल रही है। अंजलि के मामा ने एएनआई से कहा है कि निधि पहले छिपी हुई थी और वह उसके अंतिम संस्कार के बाद सामने आई है।
इस मामले के छह अभियुक्त पुलिस की हिरासत में हैं। इस मामले में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त दीपक खन्ना, मनोज मित्तल, अमित खन्ना, कृष्णा, मिथुन, अंकुश और आशुतोष हैं जबकि सातवें अभियुक्त अंकुश को जमानत मिल चुकी है।
दिल्ली पुलिस की 18 टीमें इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
अपनी राय बतायें