कंझावला में हुई अंजलि सिंह की मौत के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सख्त कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस के 11 कर्मचारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है। इनके खिलाफ यह कार्रवाई ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में की गई है। यह सभी पुलिसकर्मी रोहिणी जिला पुलिस के हैं और इसके ही अंतर्गत बाहरी दिल्ली का कंझावला इलाका आता है।
कंझावला मामला: लापरवाही के आरोप में 11 पुलिसकर्मी निलंबित
- दिल्ली
- |
- 13 Jan, 2023
जिन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया है उनमें दो सब इंस्पेक्टर, चार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, चार हेड कॉन्स्टेबल और एक कॉन्स्टेबल शामिल है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की विशेष आयुक्त शालिनी सिंह ने जांच की थी और जांच में इन पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया है।

बता दें कि 1 जनवरी को तड़के हुए हादसे में कार से स्कूटी की टक्कर होने के बाद अभियुक्तों ने अंजलि को 10 से 12 किलोमीटर तक घसीटा था और इसमें अंजलि की जान चली गई थी। अजंलि की उम्र 20 साल थी।
जिन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया है उनमें दो सब इंस्पेक्टर, चार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, चार हेड कॉन्स्टेबल और एक कॉन्स्टेबल शामिल है।