दिल्ली के कालकाजी मंदिर में शनिवार आधी रात को एक अनुष्ठान समारोह के दौरान मंच गिर गया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, और 17 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि महिला को ऑटो में सवार दो लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है।