फीस बढ़ोतरी के ख़िलाफ़ जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्रों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर बैरिकेड को तोड़ दिया। पुलिस ने जेएनयू कैंपस के बाहर धारा 144 लागू कर दी लेकिन फिर भी छात्रों ने मार्च निकाला। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्रों को सफ़दरजंग के मकबरे के आगे रोक दिया। पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में भी ले लिया। इससे पहले यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के दिन भी हजारों छात्रों ने प्रदर्शन किया था। छात्रों ने पहले ही कहा था कि वे सोमवार को जेएनयू से संसद तक पैदल मार्च निकालेंगे।