जामिया मिल्लिया इस्लामिया में फिर से बवाल मचा है। असहमति की आवाज़ दबाने का आरोप लगाकर प्रदर्शन करने वाले कई छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने जामिया मिलिया इस्लामिया में विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए 14 से ज़्यादा छात्रों को हिरासत में लिया है। हालाँकि, छात्र संगठनों का कहना है कि 20 से ज़्यादा छात्रों को पुलिस ने गुरुवार सुबह हिरासत में लिया और तब से उनका कुछ अता-पता नहीं चला है।