पीएम मोदी का प्लेन बुधवार शाम वाशिंगटन में उतर चुका है। मोदी के सामने महत्वपूर्ण लक्ष्य है: क्या वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बाकी भेजे जाने वाले अवैध भारतीयों को हथकड़ी बेड़ी लगाने से रोक पायेंगे। अमेरिका जल्द ही 170-180 अवैध अप्रवासियों के एक और समूह को भारत वापस भेजने जा रहा है। ये वे लोग हैं जो लाखों रुपए खर्च करके "डंकी रूट" या अन्य अवैध तरीकों से अमेरिका में घुसे हैं और पिछले एक से तीन साल से अमेरिका में रह रहे हैं।