भारत पाँचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान किससे ख़रीदेगा? प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका यात्रा पर हैं तो यह सवाल और भी अहम हो जाता है। खासकर तब और भी, जब पीएम यात्रा के बीच ही रूस ने 'गोल्डन डील' की पेशकश कर दी है। पाँचवीं पीढ़ी के विमान को बेचने के लिए फ्रांस भी कतार में है। तो सवाल है कि भारत अब लड़ाकू विमान किससे ख़रीदेगा?