जेल में बंद अपराधियों द्वारा ही जेल के बाहर अपराध करने का मामला कोई नया नहीं है। लेकिन आप यह जानकर चौंक जाएँगे कि जेल में बंद गैंगस्टर ने न सिर्फ़ विरोधी गैंगस्टर को रोहिणी कोर्ट में गोलियों से छलनी करवा दिया था, बल्कि वह इस पूरे मामले का पल-पल अपडेट लेता रहा था। यानी लाइव अपडेट की तरह!
गैंगस्टर ने जेल से करा दिया गोगी पर हमला, ले रहा था 'लाइव अपडेट'
- दिल्ली
- |
- 27 Sep, 2021
रोहिणी कोर्ट में फ़ायरिंग के मामले में हमलावर भेजने वाला घटनाक्रम का पल पल का अपडेड कैसे ले रहा था? अदालत परिसर में ही सुरक्षा चूक नहीं हुई थी, बल्कि जेल में भी हुई थी?

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को हमलावरों की फायरिंग में गैंगस्टर जितेंद्र मान 'गोगी' मारा गया था और फिर पुलिस की फ़ायरिंग में दोनों हमलावर मारे गए थे। ये दोनों हमलावर वकील के भेष में अदालत परिसर में घुसे थे। लेकिन ख़ास बात यह है कि तिहाड़ जेल में कैद दूसरा गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया को फ़ोन पर इसकी पल पल की जानकारी मिल रही थी। दोनों गैंगस्टर एक दूसरे की जान के दुश्मन थे। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इसी वजह से गोगी की हत्या में कथित तौर पर टिल्लू गैंग का हाथ है।