क्या कांग्रेस आप के साथ गठबंधन में होती तो दिल्ली चुनाव के नतीजे ठीक उलट होते? क्या कांग्रेस के प्रत्याशियों को इतने वोट मिले हैं कि इनके वोट आप प्रत्याशी के साथ जुड़ जाने पर बीजेपी उम्मीदवार हार जाते? कम से कम 13 सीटों पर ऐसी स्थिति बनी है जहाँ कांग्रेस को मिले वोट यदि आम आदमी पार्टी को ट्रांसफर हो जाते तो बीजेपी उम्मीदवार की हार तय थी।
कांग्रेस के साथ आप गठबंधन में होती तो नतीजे उलटे होते?
- दिल्ली
- |
- |
- 8 Feb, 2025
अगर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया होता, तो क्या दिल्ली चुनाव के नतीजे अलग होते? जानिए चुनावी गणित, संभावित समीकरण और राजनीतिक विश्लेषण।

यदि कांग्रेस को मिले वोट आप उम्मीदवार को ट्रांसफर हो जाते तो जिन सीटों पर नतीजे उलटते उनमें अरविंद केजरीवाल की सीट नई दिल्ली, मनीष सिसोदिया की सीट जंगपुरा, सौरभ भारद्वाज की सीट ग्रेटर कैलाश, दुर्गेश पाठक की सीट राजिंदरनगर भी शामिल है।