दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये मतों की गिनती जारी है। अब तक के रुझानों और नतीजों में आम आदमी पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा है कि पार्टी दिल्ली चुनाव के नतीजों को स्वीकार करती है। गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को और दिल्ली के लोगों को बधाई दी है। गंभीर ने कहा कि पार्टी ने पूरी कोशिश की लेकिन हम लोगों को अपनी बात नहीं समझा सके और मुझे भरोसा है कि केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली विकास करेगी।
हम लोगों को अपनी बात नहीं समझा सके: गौतम गंभीर
- दिल्ली
- |
- |
- 11 Feb, 2020
रुझानों के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि परिणाम चाहे जो भी हो, जिम्मेदारी उनकी होगी।
