loader

हिंदू राव अस्पताल की ख़ामियां दिखाने, पीपीई किट बांटने पर डॉक्टर बर्खास्त

दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल के एक डॉक्टर को चिकित्सा उपकरणों को बदलने और संस्थान को बदनाम करने के आरोप में अस्पताल प्रशासन ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। डॉक्टर का नाम पीयूष पुष्कर सिंह है और वह आर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट के छात्र भी हैं। 

डॉ. पीयूष हाल ही में अस्पताल की कई ख़ामियों को सोशल मीडिया के जरिये सामने लाए थे। डॉ. पीयूष ने दावा किया था कि उन्होंने एक एनजीओ से पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट और फ़ेस शील्ड ख़रीदकर डॉक्टर्स के बीच बांटे थे। 

ताज़ा ख़बरें

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के द्वारा चलाये जा रहे इस अस्पताल की आयुक्त वर्षा जोशी ने अंग्रेजी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया, ‘दान किया जाने वाला सारा सामान चिकित्सा अधीक्षक के पास जाना चाहिए। हमने इसके लिए पारदर्शी व्यवस्था बनाई है। डॉ. पीयूष ने न केवल चिकित्सा उपकरणों को बदला बल्कि अनाधिकृत रूप से इसे ऐसे लोगों के बीच बांट दिया, जिन्हें इसकी ज़रूरत ही नहीं थी।’ जोशी ने कहा कि डॉ. पीयूष इस बात का फ़ैसला नहीं कर सकते कि प्राथमिकताएं क्या हैं और यह उन्हें तुरंत बर्खास्त करने का कारण बना। 

डॉ. पीयूष ने इससे पहले अस्पताल के अंदर सीलिंग में लीकेज का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। तब उन्हें इसके लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। 

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक़, नगर निगम के मेयर अवतार सिंह ने कहा, ‘डॉ. पीयूष हिंदू राव अस्पताल के ख़िलाफ़ लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल रहे थे। आप अपने एम्पलॉयर के ख़िलाफ़ ऐसा नहीं कर सकते।’ 

अख़बार के मुताबिक़, अस्पताल के कुछ डॉक्टर्स की बीते कुछ महीनों में सैलरी, पीपीई किट की कमी और अन्य मुद्दों को लेकर प्रशासन से भिड़ंत हो चुकी है। 

डॉ. पीयूष ने कहा है कि उन पर लगाये गये आरोप ग़लत हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने एनजीओ से बात करके फ़ेस शील्ड और पीपीई किट का इंतजाम किया। हम हर दिन अपनी जान को ख़तरे में नहीं डाल सकते।’

कई लोगों ने इस मुद्दे को ट्वीट कर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन तक पहुंचाया है। लोगों ने कहा है कि बिना किसी जांच-पड़ताल के डॉ. पीयूष को बर्खास्त करना कहां का इंसाफ़ है। इस पर डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा है कि वह मामले में तथ्यों का पता लगाएंगे और सही क़दम उठाएंगे। 

दिल्ली से और ख़बरें

डॉ. पीयूष की बर्खास्तगी शर्मनाक: कांग्रेस 

कांग्रेस ने इस मुद्दे को लपक लिया है और डॉ. पीयूष को बर्खास्त किए जाने को शर्मनाक बताया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘डॉ. पीयूष को अपने साथियों के लिए पीपीई किट और एन95 मास्क का इंतजाम करने के कारण बर्खास्त कर दिया गया।’ 

सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी शासित उत्तरी नगर निगम डॉक्टर्स को ज़रूरी संख्या में पीपीई किट तक उपलब्ध नहीं करा सका। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे में कोरोना वायरस के योद्धा कैसे इस लड़ाई को लड़ेंगे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें