ऐसे समय जब कई सरकारें कोरोना से होने वाली मौतों को छुपाने की कोशिशें कर रही हैं, मृत्यु प्रमाण पत्र उनकी पोल खोल रहा है। दिल्ली में अप्रैल 2021 में इसी महीने के पिछले साल की तुलना में लगभग ढ़ाई गुणा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया। दूसरी ओर आगरा में 11 गुण अधिक मृत्यु प्रमाण पत्र दिए गए हैं। सवाल यह उठता है कि ये मौतें कैसे हुई हैं? सरकार इन्हें कोरोना मौत नहीं मानती तो ये मौतें हुईं कैसे, इसका जवाब कौन देगा?