दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर में गैंगस्टरों ने आज फ़ायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। दिल्ली पुलिस के अनुसार इसमें तीन लोग मारे गए हैं। मारे गए लोगों में से दो हमलावर हैं। पहले हमलावरों ने एक गैंगस्टर पर पेशी के दौरान फ़ायरिंग की थी और फिर बाद में पुलिस ने हमलावरों को मार गिराया। हालाँकि, शुरुआत में एएनआई ने पुलिस के हवाले से ख़बर दी थी कि इसमें तीन हमलावार सहित चार बदमाश मारे गए थे।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के हवाले से ख़बर आई कि हमलावर वकीलों के भेष में अदालत परिसर में घुसे थे। पुलिस द्वारा सुनवाई के लिए गैंगस्टर जितेंद्र मान 'गोगी' को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट लाए जाने के दौरान हमलावरों ने उस पर गोलियाँ चला दीं। गोगी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन पुलिस ने कहा है कि बाद में गोगी की भी मौत हो गई। इस पूरे घटनाक्रम ने दिल्ली में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र गोगी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा था। वह तिहाड़ में जेल में बंद था। उसको शुक्रवार को अदालत में पेश किया जा रहा था। इसी दौरान जब एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह के बदमाश वकीलों के रूप में अदालत में दाखिल हुए थे। रिपोर्ट के अनुसार जितेंद्र मान से दुश्मनी रखने वाले 'टिल्लू' गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया।
Collapsed law & order situation in National capital of India.
— Shahnawaz Hussain (@Shahnaw36101882) September 24, 2021
Shootout inside premises of Rohini court. 6 killed so far. Many injured. #RohiniCourt #Delhi pic.twitter.com/6uNUxJ3s9J
पहले भी कोर्ट में हो चुकी है फ़ायरिंग
राजधानी दिल्ली की अदालतों में फ़ायरिंग का यह मामला कोई अकेला नहीं है। इससे पहले भी कई बार फायरिंग हो चुकी है। इसी साल जुलाई महीने में द्वारका कोर्ट परिसर के अंदर फ़ायरिंग की घटना में पेशी के लिए आए एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वह शख्स एक आपराधिक मामले की सुनवाई के लिए द्वारका अदालत परिसर में मौजूद था। उसी दौरान एक अज्ञात आरोपी उस पर फायरिंग कर कोर्ट परिसर से फरार हो गया था। 2016 के मार्च महीने में दिल्ली के द्वारका कोर्ट के बाहर दो युवकों ने एक व्यक्ति को निशाना बनाते हुए फायरिंग की थी। फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हुई थी और एक घायल हो गया था।
कड़कड़डूमा कोर्ट का मामला काफ़ी चर्चित रहा था। दिसंबर 2015 में 4 नाबालिगों ने दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में कोर्ट रूम में घुसकर जज के सामने ही क़रीब 8 राउंड फायरिंग कर दी थी। इस वारदात में जज तो बाल-बाल बच गए थे लेकिन दिल्ली पुलिस के एक हेडकांस्टेबल की मौत हो गई थी। एक अपराधी भी घायल हो गया था।
अपनी राय बतायें