loader

जी20 के लिए दिल्ली तैयार, जानें शहर में तीन दिन कैसी रहेगी व्यवस्था

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली सज-धज कर तैयार है। 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आने लगे हैं। शुक्रवार शाम तक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी पहुँचना है। सम्मेलन को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए गए हैं।

इस सम्मेलन के लिए दिल्ली की सड़कों को तो चमकाया ही गया है, सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के मद्देनज़र ही राजधानी में कई बदलाव किए गए हैं। शुक्रवार सुबह 5 बजे से सख्त यातायात नियम लागू हो गए और रविवार रात 11.59 बजे तक ये जारी रहेंगे। पुलिस ने कहा है कि एम्बुलेंस, दवाइयों और अन्य आवश्यक सेवाओं में काम करने वालों को स्वतंत्र रूप से आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।

ताज़ा ख़बरें

भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों को रविवार आधी रात तक दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। शनिवार सुबह 5 बजे से टैक्सियों और ऑटो पर भी यही प्रतिबंध लागू होंगे।

दिल्ली सरकार की एक गजट अधिसूचना में कहा गया है कि नई दिल्ली जिले के पूरे क्षेत्र को रविवार तक 'नियंत्रित क्षेत्र' माना जाएगा। केवल वास्तविक निवासियों, अधिकृत वाहनों और जिले में होटल, अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के लिए हाउसकीपिंग, खानपान, कचरा प्रबंधन जैसी सेवाओं में शामिल वाहनों को इंडिया गेट, सी-हेक्सागन और ऐसे अन्य क्षेत्रों में जाने की अनुमति दी जाएगी।

अधिकारियों ने लोगों से पैदल चलने, साइकिल चलाने या पिकनिक के लिए इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर न जाने का आग्रह किया है।

यातायात को आसान बनाने के लिए स्कूल, बैंक और सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। पड़ोसी राज्यों की सीमाएं भी सील कर दी जाएंगी।

दिल्ली से और ख़बरें

जी20 कार्यक्रम प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा इसलिए उस क्षेत्र में और उसके आसपास सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। इसमें कनॉट प्लेस, छावनी क्षेत्र आदि क्षेत्र शामिल हैं।

हालाँकि, एनडीएमसी क्षेत्र और दिल्ली में मेडिकल दुकानें, किराना दुकानें, दूध बूथ, सब्जी-फल की दुकानें खुली रहेंगी। एटीएम भी चालू रहेंगे। एनडीएमसी जोन में ऑनलाइन फूड डिलीवरी नहीं होगी। अन्य वस्तुओं की भी कोई ऑनलाइन डिलीवरी नहीं होगी। 

वाणिज्यिक वाहनों और बसों को रिंग रोड और रिंग रोड से दिल्ली की सीमाओं की ओर सड़क नेटवर्क पर चलने की अनुमति होगी। शनिवार और रविवार को केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा। शुक्रवार, शनिवार, रविवार को मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे शुरू होंगी।

100,000 से अधिक पुलिस और सुरक्षा कर्मी लड़ाकू विमानों, उन्नत एआई वाले कैमरों, जैमिंग उपकरणों और खोजी कुत्तों के साथ सड़कों पर गश्त करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस शहर भर में स्थापित 5,000 सीसीटीवी कैमरों के नेटवर्क की मदद से अपने अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष से शिखर सम्मेलन के दौरान घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखेगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें