अब आप दिल्ली में बग़ैर मास्क पकड़े गए तो 2,000 रुपए का ज़ुमाना देना होगा। अब तक 500 रुपए के ज़ुर्माने की व्यवस्था थी। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से सरकार ने यह फ़ैसला किया है। इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे आम जनता में मुफ़्त मास्क बाँटें और लोगों को इसका इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें।