केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर पैसे बांटने का आरोप लगने के बाद चुनाव आयोग ने इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार शाम को गिरिराज सिंह पर दिल्ली में मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया था। ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा था कि गिरिराज सिंह को रिठाला विधानसभा के बुध विहार फेज वन में पैसे बांटते हुए पकड़ा गया है। उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने अपने सांसदों को अलग-अलग विधानसभाओं में पैसे और दारू बाँटने की जिम्मेदारी दी हुई है। उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
गिरिराज सिंह पर पैसे बांटने का आरोप, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
- दिल्ली
- |
- 8 Feb, 2020
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर पैसे बांटने का आरोप लगने के बाद चुनाव आयोग ने इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।
