दिल्ली में एक डॉक्टर ने ख़ुदकुशी कर ली है और इसका आरोप आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल पर लगा है। डॉक्टर ने अपने दो पेज के सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि विधायक और उसके साथी उसे धमकी दे रहे थे और रंगदारी मांग रहे थे। सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि जब उन्होंने पैसे देने से मना किया तो विधायक ने उसके व्यवसाय को ठप करने की कोशिश की। जरवाल देवली विधानसभा सीट से विधायक हैं।