गृह मंत्रालय ने फीडबैक यूनिट जासूसी मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी। सिसोदिया के खिलाफ जासूसी के आरोप सीबीआई ने एक रिपोर्ट में सामने रखे हैं। इसमें दावा किया गया है कि 2015 में दिल्ली में सत्ता में आने के बाद, आम आदमी पार्टी ने राजनीतिक खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए एक फीडबैक यूनिट का गठन किया था।
'जासूस सिसोदिया': केंद्र सरकार ने मुकदमा चलाने की मंजूरी दी
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्र सरकार ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर जासूसी का केस चलाने की अनुमति दे दी है। सिसोदिया दिल्ली शराब घोटाले में पहले ही सीबीआई और ईडी जांच का सामना कर रहे हैं। इस संडे को उन्हें सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया है।
