दिल्ली हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की एक के बाद एक दाखिल हो रही चार्जशीट रोज़ नए खुलासे कर रही है। मगर असली खुलासा स्पेशल सेल द्वारा दाखिल होने वाली चार्जशीट में देखा जा सकेगा। दिल्ली हिंसा के एक अहम हिस्से की जाँच स्पेशल सेल के पास है। गुरुवार को दाखिल की गई चार्जशीट में भी दो खुलासे हैं। पहला खुलासा हिंसा के लिए बने वाट्सऐप ग्रुप का है और दूसरा खुलासा दिल्ली हिंसा का संबंध तब्लीग़ी जमात से होने के संकेत का है। गुरुवार को दाखिल दो चार्जशीट में पुलिस ने गोकुलपुरी हिंसा और दिलबर नेगी हत्या को लेकर जाँच की कड़ी दर कड़ी का खुलासा किया है। अनौपचारिक सूत्रों की मानें तो पुलिस की जाँच लगातार जारी है और जाँच के दायरे में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी हैं। यह बात दीगर है कि अभी उनके गिरेबान तक हाथ नहीं पहुँचे हैं। लेकिन किसी चार्जशीट का हिस्सा अगर वो भी बनें तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।
दिल्ली हिंसा चार्जशीट - कपिल मिश्रा भी बनेंगे चार्जशीट का हिस्सा?
- दिल्ली
- |
- |
- 4 Jun, 2020

दिल्ली के नवनियुक्त सीपी के निर्देश पर दिल्ली हिंसा की जाँच को दो भागों में बाँटा गया था। पहला भाग घटनाओं की जाँच को लेकर था। इस मामले को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच देख रही है। इसका दूसरा भाग हिंसा की साज़िश का था जिसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जाँच कर रही है।