दिल्ली हिंसा की जाँच में पुलिस को दोनों तरफ़ से बने वाट्सऐप ग्रुप का पता लगा है। एक तरफ़ से बने वाट्सऐप ग्रुप में 125 लोग थे। इनमें से कुछ का काम संदेश रूपी निर्देश देने थे, कुछ के काम उनका पालन करना था जबकि बाक़ी निष्क्रिय थे। पुलिस ने केवल सक्रिय लोगों को ही आरोपी बनाया है। बाक़ी लोग गवाह के तौर पर रखे गए हैं। दूसरी तरफ़ के बने वाट्सऐप ग्रुप में ‘पिंजरा तोड़’, मरकज़ और पीएफ़आई से जुड़े लोग सक्रिय थे। पुलिस ने उनमें से भी कई की पहचान कर आरोपी बनाया है।
पुलिस के मुताबिक़ पहले वाट्सऐप ग्रुप का सीधा संबंध गोकलपुरी में बरामद चार शवों के मामले से है। इनमें से हासिम अली और आमिर अली के मामले में पुलिस गुरुवार को चार्जशीट दाखिल कर चुकी है जबकि शुक्रवार को दाखिल दो भाइयों अकील और मुशर्रफ़ की चार्जशीट का संबंध भी इसी वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ा है।
शुक्रवार को दायर चार्जशीट में अकील और मुशर्रफ की हत्या का मामला है। कड़कड़डूमा अदालत में दाखिल की गई चार्जशीट गोकलपुरी थाने में दर्ज एफ़आईआर नंबर 36 और 38 के संबंध में है। ग़ौरतलब है कि दिल्ली हिंसा मामले में गोकलपुरी थाने में चार एफ़आईआर दर्ज की गई थी। इनमें से दो के बारे में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।
जाँच में पता लगा कि अक़ील अहमद कार मैकेनिक का काम करता था। उसके घर में पत्नी के अलावा 4 बच्चे थे। 26 फ़रवरी को रात क़रीब साढ़े नौ बजे न्यू मुस्तफाबाद से वह अपने घर वापस जा रहा था उसी समय भागीरथी विहार के जल बोर्ड पुलिया के पास उस पर भीड़ ने हमला कर दिया। फिर उसकी हत्या कर लाश जौहरीपुर नाले में फेंक दी गई।
दूसरे मामले की जाँच में पता लगा कि मुशर्रफ ऑटो चलाने का काम करता था। उसके घर में पत्नी और तीन बच्चे हैं। 25 फ़रवरी की शाम क़रीब साढ़े सात बजे दंगाइयों ने उसके इलाक़े की बिजली काट दी। फिर अंधेरे का लाभ उठाकर कुछ दंगाई उसे घर से बाहर खींचते हुए लाए और हत्या कर उसका शव खुले नाले में फेंक दिया।
उपरोक्त दोनों मामले ऐसी जगहों पर अंजाम दिए गए जहाँ सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे। जाँच में कुछ लोगों के हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता लगा कि यह काम भी उसी वाट्सऐप ग्रुप से जुड़े लोगों का था जिसे 25-26 फ़रवरी को बनाया गया था। इस ग्रुप में 125 लोग थे। ग्रुप के कई सदस्य साइलेंट थे। कुछ संदेश दे रहे थे तो कुछ इन संदेशों पर अमल कर रहे थे। अकील के मामले में दस लोग गिरफ्तार किए गए जबकि मुशर्रफ के मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई।
अपनी राय बतायें