दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण काफ़ी तेज़ी से बढ़ा है। 24 घंटे में राज्य में 1877 नये पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यह संख्या राज्य में एक दिन में सबसे ज़्यादा है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 34 हज़ार 687 से ज़्यादा हो गई है। इससे पहले 3 जून को एक दिन में सबसे ज़्यादा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1513 बढ़ी थी।