दिल्ली-एनसीआर में हवा इतनी ज़हरीली हो गई है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए आपात स्थिति घोषित कर दी गई है। प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए काम करने वाली संस्था ने कहा है कि वायु प्रदूषण इतना ख़तरनाक स्तर पर पहुँच गया है कि इसका स्वास्थ्य पर और ख़ासतौर पर बच्चों के स्वास्थ्य पर बहुत ख़तरनाक असर होगा।
हवा इतनी ज़हरीली कि दिल्ली में मेडिकल इमरजेंसी घोषित
- दिल्ली
- |
- 1 Nov, 2019
दिल्ली-एनसीआर में हवा इतनी ज़हरीली हो गई है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए आपात स्थिति घोषित कर दी गई है।

पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण ने पाँच नवंबर की सुबह तक निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसा क़दम इसलिए उठाया गया है क्योंकि इस मौसम में पहली बार एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी हवा की गुणवत्ता 'सीवियर प्लस' यानी काफ़ी ज़्यादा गंभीर हो गई है।