अगर आपका वास्ता दिल्ली से है या आप दिल्ली में रहते हैं तो दिल्ली पुलिस की पीसीआर से तो परिचित ही होंगे। दिल्ली में बारिश से पानी भरे या कहीं कोई झगड़ा हो, हर छोटे-बड़े हादसों के लिए लोग पीसीआर को ही याद करते हैं। पहले यह सुविधा 100 नंबर के माध्यम से थी अब सरकार ने 112 नंबर को हेल्पलाइन बना दिया है। इसी नंबर से दिल्ली पुलिस की पीसीआर को भी कॉल्स मिलती हैं। कोरोना काल में पुलिस ने महामारी से संबंधित विवरणों की अलग से तैयारी की थी। यही विवरण ये बताते हैं कि दिल्ली में कोरोना के हालात कैसे सुधरते चले गए।