दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के दो आतंकियों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ये आतंकी राष्ट्रीय राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। अधिकारियों के द्वारा इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि उसने इन आतंकियों की गिरफ़्तारी से दिल्ली को दहलाने की बड़ी साज़िश को नाकाम कर दिया है।
दिल्ली: जैश-ए-मुहम्मद के दो आतंकी गिरफ़्तार, पूछताछ
- दिल्ली
- |
- 17 Nov, 2020
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के दो आतंकियों को गिरफ़्तार किया है।

पुलिस और जांच एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि दिल्ली में कौन-कौन लोग इनके संपर्क में थे और इनकी क्या योजना थी।
‘इंडिया टुडे’ के मुताबिक़, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने इन दोनों आतंकियों की गिरफ़्तारी के लिए सराय काले खां स्थित मिलेनियम पार्क में रात 10.15 बजे जाल बिछाया था। तभी ये दो संदिग्ध आतंकी आते दिखे। पुलिस का कहना है कि दोनों जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं और इन्हें 2 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूसों के साथ पकड़ा गया है।