नई दिल्ली में 9 से 10 सितंबर तक होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर कुछ मेट्रो स्टेशनों के गेट तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे। दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को एडवाइजरी जारी कर इसकी जानकारी दी है। एडवाइजरी में कहा गया है कि कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे। ऐसा फ़ैसला दुनिया भर के बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्षों के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनज़र लिया गया है।