दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव नतीजों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है। एमसीडी के 250 वार्डों में से आम आदमी पार्टी को 134, बीजेपी को 104 और कांग्रेस को 9 सीटों पर जीत मिली है। जबकि 3 सीटों पर अन्य उम्मीदवारों को जीत मिली है। एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी।
MCD नतीजे : बीजेपी की विदाई, आम आदमी पार्टी को मिला बहुमत
- दिल्ली
- |
- 7 Dec, 2022
आम आदमी पार्टी ने आखिरकार एमसीडी चुनाव में बहुमत हासिल कर लिया है। बीजेपी ने इस चुनाव में उसे जोरदार टक्कर दी। कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।

एमसीडी चुनाव में जीत हासिल करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली को ठीक करने के लिए केंद्र सरकार की मदद बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को ठीक करने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद चाहते हैं।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली की जनता का आभार जताया है।