पश्चिमी दिल्ली के एक मशहूर कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी घुसने से एक छात्रा की मौत हो गई और कम से कम दो अन्य छात्र तीन घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे। घटना ओल्ड राजेंद्र नगर के राऊ आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में हुई। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें शनिवार शाम 7.19 बजे बेसमेंट में छात्रों के फंसे होने की सूचना मिली और बचाव कार्यों में सहायता के लिए पांच दमकल गाड़ियों को भेजा गया। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें भी मौके पर पहुंच गई थीं।
दिल्ली के आईएएस कोचिंग सेंटर में पानी भरा, छात्रा की मौत, कई फंसे
- दिल्ली
- |
- |
- 27 Jul, 2024
दिल्ली में एक मशहूर आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से एक छात्रा की मौत हो गई और कई उसमें फंस गए।दिल्ली की मेयर और सांसद बांसुरी स्वराज ने मौके पर जाकर राहत कार्यों का जायजा लिया।
