पश्चिमी दिल्ली के एक मशहूर कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी घुसने से एक छात्रा की मौत हो गई और कम से कम दो अन्य छात्र तीन घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे। घटना ओल्ड राजेंद्र नगर के राऊ आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में हुई। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें शनिवार शाम 7.19 बजे बेसमेंट में छात्रों के फंसे होने की सूचना मिली और बचाव कार्यों में सहायता के लिए पांच दमकल गाड़ियों को भेजा गया। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें भी मौके पर पहुंच गई थीं।
This is terrible! 2 IAS aspirants have died after the basement of a UPSC coaching centre was flooded amid rains in Delhi's Rajendra Nagar. #Delhi #DelhiRains #RajendraNagar pic.twitter.com/EbC86t78Sw
— Annu Kaushik (@AnnuKaushik253) July 27, 2024
अधिकारियों ने बताया कि एक छात्रा का शव बरामद कर लिया गया है और बचाव अभियान जारी है। कई छात्रों के फंसे होने की सूचना है। हालांकि देर रात बताया गया कि दो छात्र लापता हैं। लेकिन कोई और शव नहीं मिला है।
अभी हाल ही में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र की पटेल नगर, जो पश्चिम दिल्ली में ही है, में पानी से भरी सड़क को पार करने की कोशिश करते समय बिजली का झटका लगने से मौत हो गई थी। जहां-जहां कोचिंग सेंटर चल रहे हैं, वहां स्थितियां सही नहीं हैं। मामूली बारिश में छात्र तरह-तरह की समस्याओं का सामना करते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत छात्राओं को होती है। कोचिंग सेंटर चलाने वाले मोटी फीस वसूलने के अलावा बिल्डिंग में सुरक्षात्मक उपाय नहीं करते। बिल्डिंग के मालिक भी ऐसे उपायों पर ध्यान नहीं देते।
एक्स पर एक पोस्ट में, दिल्ली की लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी ने कहा कि भारी बारिश के बाद बेसमेंट में पानी भर गया और स्थानीय आप विधायक दुर्गेश पाठक कोचिंग सेंटर पहुंच गए हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष और राजिंदर नगर निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश भाटिया, जो कोचिंग सेंटर में थे, ने इस त्रासदी पर दिल्ली की आप सरकार पर हमला बोला। एक छात्र की मौत की खबर से पहले एक वीडियो में उन्होंने कहा था, ''बेसमेंट में पानी भर गया है और छात्र फंस गए हैं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि किसी की मौत न हो। मैंने पहले भी कई बार दुर्गेश पाठक से बात की है और उन्हें बताया है कि वहां यहां ऐसी त्रासदी हो सकती है, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी और राजनीति करने के अलावा कुछ नहीं किया।"
अपनी राय बतायें