दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को झटका दिया है। इसने निचली अदालत से मिली जमानत पर रोक लगा दी है। जस्टिस सुधीर कुमार जैन की एकल पीठ ने ईडी की उस अर्जी पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया जिसमें निचली अदालत के उस आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई थी जिसमें 20 जून को केजरीवाल को जमानत दी गई थी।
दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल को झटका, जमानत पर लगाई रोक
- दिल्ली
- |
- |
- 25 Jun, 2024
निचली अदालत से मिली जमानत के फ़ैसले को चुनौती दिए जाने के मामले में हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को झटका लगा है। जानिए, अदालत ने क्या फ़ैसला दिया।

एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह हाईकोर्ट के फ़ैसले का इंतजार करेगा और हाईकोर्ट के कदम के खिलाफ उनकी याचिका पर 26 जून को सुनवाई करेगा।